कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़)Blind murder mystery solved कोरबा जिले थाना कुसमुण्डा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 24 घंटे के भीतर ही अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। अपराध क्र. 392/24 धारा 103(1),238,3 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Blind murder mystery solved
मृतकों की पहचान वासुदेव पिता शत्रुहन यादव (66 वर्ष) और शांता यादव पति वासुदेव यादव (64 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों भिखारीडेरा बरेठ मोहल्ला चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.) के निवासी थे।
Blind murder mystery solved
आरोपी शेख रमजान अली पिता मो. शेख अब्बारा अली (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भिखारीडेरा बरेठ मोहल्ला चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.) का निवासी है।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी शेख रमजान अली ने अपने साथी कमल सतनामी के साथ मिलकर वासुदेव यादव और शांता यादव की हत्या की थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने वासुदेव यादव को लात से मारा था और फिर कमल सतनामी ने वासुदेव यादव के सीने को दबाया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद, कमल सतनामी ने शांता यादव के गले को दबाया था, जिससे उसकी भी मौत हो गई थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस मामले में उप निरीक्षक रफिक खान, स.उ.नि. विभव तिवारी, सउनि. लक्ष्मी प्रसाद रात्रे, प्र.आर. 187 शिव जायसवाल, आर. 678 गजानंद यादव, आर. 733 केशव कंवर, आरक्षक 587 दिपेश प्रधान, आरक्षक 95 दुर्गेश डनसेना, सैनिक 156 सुखनंदन टण्डन एवं सैनिक 93 विजेता कुमार की मुख्य भूमिका रही है।