कोरबा/(ब्लैकआउट न्यूज़)KORBA Elephant fell into drain करतला। कोरबा जिले में कोरबा वनमण्डल के अंर्तगत आने वाले करतला वनपरिक्षेत्र के पीडिया गांव में एक हाथी झुंड से बिछड़कर गहरे नाला में गिर गया है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। नाला में गिरे हाथी को बचाने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
KORBA Elephant fell into drain

डीएफओ अरविंद पी.एम समेत वन विभाग के अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू प्लान तैयार किया जा रहा है। वहीं, घटनास्थल के आसपास हाथियों का झुंड भी मंडरा रहा है, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील बन गई है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथी के करीब न जाएं और रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा न डालें। मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
KORBA Elephant fell into drain

झुंड से बिछड़े हाथी को बचाने की प्रक्रिया में झुंड के अन्य हाथियों के आक्रामक होने की आशंका है। वन विभाग ने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश दिया है।