ब्लैक आउट न्यूज ( संतोष सारथी) -कोरबा| बालको क्षेत्र के शासकीय स्कूल में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी एवं आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है, घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने बालको पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है।
घटना गुरुवार – शुक्रवार दरमियान रात की है, जब अज्ञात चोरों ने बालको सेक्टर 5 के शासकीय स्कूल में घुस कर चोरी, तोड़ फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम दिया है, अज्ञात लोग रात के अंधेरे में स्कूल में घुसे और चांवल की बोरियों को चोरी किए है। साथ ही स्कूल के अलमारी से कुछ फाइल्स भी गायब है।
चांवल समेत अन्य सामानों की हुई चोरी
स्कूल के भीतर से अज्ञात चोरों ने 10 कट्टी चांवल को कमरे से दरवाजा तोड़ लेजाने का प्रयास किया, हालांकि चोरों ने 9 बोरी चांवल उड़ा ले गए वही एक बोरी को लेजाने में असफल रहे, जो स्कूल के बाहर पड़ी हुई मिली। इसके साथ अलमारियों का तला तोड़कर अन्य सामानों की भी चोरी की गई है।
स्कूल के दरवाजे को किया आग के हवाले
अज्ञात लोगों ने स्कूल के खिड़की दरवाजों पर भी उत्पात मचाया है, सुबह स्कूल पहुंची शिक्षिका के राख देखकर होश उड़ गए, स्टाफ रुम के दरवाजे को आग के हवाले कर दिया गया था।
स्कूल प्रबन्धन ने मामले में बालको पुलिस ने शिकायत दर्ज करा दी है, जिसके बाद से पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।