कोरबा 05 दिसंबर 2024/ legal services authority Recruitment कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छत्तीसगढ़) लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय अंतर्गत डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 01, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 04, कार्यालय सहायक/क्लर्क के 02 व भृत्य के 02 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
legal services authority Recruitment

इच्छुक अभ्यर्थी 13 दिसंबर शाम 05 बजे तक कार्यालय के ड्रॉप बॉक्स अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला न्यायालय की वेबसाइट https://korba.dcourt.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।




