fire in kawardha bus कवर्धा से लखनऊ जा रही यात्री बस में लगी भीषण आग यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान देखें VIDEO

- Advertisement -

छत्तीसगढ़: कवर्धा (ब्लैकआउट न्यूज़) fire in kawardha bus कवर्धा से लखनऊ जा रही यात्री बस में आगरपानी के पास अचानक से भीषण आग लग गई। इससे बस में हड़कंप मच गया। इस बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे राहत की बात यह हैं की कोई जनहानि नहीं हुई.

fire in kawardha bus

fire in kawardha bus
fire in kawardha bus

छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा में एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल कवर्धा से लखनऊ जा रही यात्री बस में आगरपानी के पास अचानक से भीषण आग लग गई। इससे बस में हड़कंप मच गया। इस बस में 40 से ज्‍यादा यात्री सवार थे।

- Advertisement -

बस में आग कैसे लगी, इसका कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं बस रुकते ही यात्रियों ने तत्परता दिखकर तुरंत कूदकर व गेट से बाहर निकलकर अपनी जांच बचाई। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। जबकि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस धू-धूकर जल रही है।

fire in kawardha bus दमकल और पुलिस मौके पर किन्तु बस जलकर हुई खाक 

fire in kawardha bus
fire in kawardha bus

जानकारी मिली है आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। घटना के बाद मौके पर दमकल पहुंची और काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को देखने के लिए घटना स्‍थल पर जमकर भीड़ जुट गई। यह पूरा मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -