कोरबा: CG KORBA SECL कुसमुंडा फोरलेन सड़क का निर्माण लगभग पूरा होने को है जिसका दुष्परिणाम भी नजर आने लगा है वाहनों की रफ़्तार पहले की बनिस्बत काफ़ी तेज हो गयी है जाहिर है तेज रफ़्तार वाहन से दुर्घटना की संभावनाएं भी बढ़ जाती है यही हुआ आज एक आइसक्रीम वाहन ने तेज रफ़्तार वाहन चलाते हुए किनारे खड़ी एक वाहन को ठोकर मार दिया टक्कर इतनी जबरजस्त थी की कार जाकर सामने खड़ी कचरा गाड़ी से जा टकराई और कचरा गाड़ी स्कूटी और सायकल को टक्कर मार दी. बह्रहाल कोई जन हानि नहीं हुई है.
