कोरबा/(ब्लैक आउट न्यूज)जानकारी के अनुसार, बालको थाना क्षेत्र फूटामुंडा का है दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था, वाटरफॉल में नहाने के दौरान युवक पानी में डूब गया। मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश किए,
- Advertisement -
लेकिन नहीं बच सका, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने पहुंची है युवक के शव की खोजबीन की जा रही है। डूबा हुआ युवक का पहचान हरीश बरगे पिता निरंजन लाल बरगे उम्र लगभग 27 वर्ष पड़ीमार बालकों का बताया जा रहा।
संतोष कुमार सारथी बालको