कोरबा/रायगढ़/(ब्लैकआउट न्यूज़)Transporter turned out to be a coal thief कोयले की अफरा तफरी कर अडानी को चुना लगाने वाले कोरबा के दो ट्रांसपोर्टर सहित 4 लोगो को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपीआरोपी अच्छा कोयला को बेचकर कोयला चूरा (डस्ट) को अडानी पॉवर में सप्लाई कर रहे थे। शिकायत के बाद ट्रक ड्राइवरों और वाहन मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Transporter turned out to be a coal thief

मामला रायगढ़ पॉवर प्लांट का है जहां के सिक्युरिटी गार्ड धर्मेन्द्र पाठक की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने मिलावट के खेल में शामिल दो ड्राइवर और दो ट्रक मालिकों को गिरफ्तार किया है। शिकायत के अनुसार, कुसमुंडा कोरबा एरिया से आने वाले कोयले को ट्रक ड्रायवरों ने अपने मालिकों के साथ मिलकर डिपो में अनलोड कर अच्छी क्वालिटी के कोयले को बेचा और मिलावट किए गए डस्ट कोयले को अडानी प्लांट में पहुंचाया।
Transporter turned out to be a coal thief

घटना की जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए.सी. 4037 (वजन 31.270 टन) और सीजी 12 बी.पी. 8610 (वजन 37.450 टन) से कोयला लाया जा रहा था। ट्रक ड्रायवर बबलू नितिन लकड़ा और श्रवण कुमार ने अपने ट्रक मालिकों ओमी साहू और यश शुक्ला के कहने पर उरगा (कोरबा) के पास जीपीएस डिवाइस निकालकर कार में लगा लिया और अच्छे क्वालिटी के कोयले को कोयला डिपो चांपा में बेचकर मिलावट वाला कोयला प्लांट में पहुंचा दिया। सिक्युरिटी जांच के दौरान यह घोटाला पकड़ा गया, जिसमें ड्रायवरों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने मालिकों के निर्देश पर यह मिलावट की। आरोपियों के विरुद्ध थाना पुसौर में अप.क्र. 239/2024 धारा 316(3), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर पुसौर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा है ।
गिरफ्तार लोगों मे ट्रांसपोर्ट के मालिक कोरबा रविशंकर नगर निवासी ओमी साहू एवं बिलासपुर निवासी यश शुक्ला सहित ड्राइवर श्रवण कुमार छतरपुर जिला पलामू झारखंड
बब्लू नितिन लकड़ा शांति नगर कोरबा को गिरफ्तार किया गया है.