कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़) korba road accident 2 died पाली से कटघोरा फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, ग्राम डूमरकछार के तीन युवक बाइक (क्रमांक CG12 AP 2880) पर सवार होकर अपने खेत में गायों के द्वारा धान की फसल को हो रहे नुकसान की सूचना पर गए थे। जब वे मुख्य मार्ग पर कोसाबाड़ी के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक कटघोरा से पाली की ओर आ रही दूसरी बाइक (क्रमांक CG10 BL 6171) से टकरा गई।
korba road accident 2 died
इस दुर्घटना में दिनेश कुमार यादव (35) जो डबरीपारा स्थित सिविल लाइन थाना (बिलासपुर) के पास रहते थे, गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, इसी बाइक पर सवार एक अन्य युवक के साथ दूसरी बाइक पर सवार तीन युवकों को गंभीर अवस्था में पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें रात में ही बिलासपुर रेफर किया गया।
korba road accident 2 died
इस हादसे में दूसरे बाइक सवार, राजू सिंह मरकाम (50) निवासी डूमरकछार, इलाज के दौरान निधन हो गया। फिलहाल, तीन अन्य घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पाली पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।