Accident in SECL SECL दीपका खदान की ड्रिल मशीन मे भीषण आग, सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति, CMD और GM की नाकामी

- Advertisement -

कोरबा : Accident in SECL एसईसीएल (SECL) दीपका खदान में एक भीषण आगजनी की घटना सामने हुई है. खदान के आमगांव क्षेत्र में कोयला उत्खनन के दौरान ब्लास्टिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही एक ड्रिल मशीन में अचानक आग लग गई. घटना के दौरान ड्रिल मशीन का चालक बाल-बाल बच गया और उसने समय रहते खुद को सुरक्षित निकाल लिया.

Accident in SECL 

Accident in SECL 
Accident in SECL

आयेबदिन हो रही इस तारक की गजतना से श्रमिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है, AC चेम्बर मे बैठकर CMD और GM सुरक्षा का ज्याजा लेकर खाना पूर्ति मे लगे हुए है इधर जान जोखिम मे डालकर श्रमिक उत्पादन बढ़ाने की चिंता है. लेकिन अफ़सोस की SECL के बड़े अफसरान सुरक्षा की चिंता किये बगैर चैन की नींद सो रहे है.

- Advertisement -

Accident in SECL 

Accident in SECL 
Accident in SECL

मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट और मशीन के अधिक गर्म होने की वजह से आग लगना बताया जा रहा है. ड्रिल मशीन में आग की भीषण लपटें इतनी तेजी से फैली कि करोड़ों रुपये की मशीन धू-धू कर जलने लगी. आग को देखते हुए तुरंत एसईसीएल के दमकल विभाग को सूचना दी गई.

मौके पर दमकल वाहनों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ड्रिल मशीन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -