Korba News : लोनर पहुंचा बेला, वन अमला निगरानी में

- Advertisement -

कोरबा : पांच लोगों की मौत का कारण बनने वाला लोनर हाथी अब कोरबा जिले के बालको नगर टाउनशिप के नजदीक बेला क्षेत्र में पहुंच गया है। लोनर हाथी की निगरानी वन विभाग के द्वारा लगातार की जा रही है। लोनर हाथी ने यहां पहुंचने से पहले रात्रि में रास्ते में कई लोगों की सब्जी बाड़ी को नुकसान पहुंचाया, जहां पर मक्का और सब्जी के पौधे लगे हुए थे। लोनर हाथी के टाउनशिप के नजदीक के पहुंचने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का वातावरण बना हुआ है।

बताया गया कि हाथी ने बालको नगर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत स्थित बाघमारा गांव में एक वरिष्ठ महिला को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लूनर माकुरपानी डोंगानाला पहुंच गया यहां के क्षेत्र में दिनभर विचरण करने के बाद वह आगे बढ़ा और बालको नगर टाउनशिप के निकट स्थित बेला गांव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

- Advertisement -

लोनर अभी यहां के जंगल में आराम फरमा रहा है । वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में हाथी की गतिविधियों पर फील्ड एंप्लाइज बराबर निगरानी कर रहे हैं ताकि संभावित अनहोनी को रोका जा सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -