कोरबा/पाली/korba road accident आज सुबह तक़रीबन 6:30 बजे पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली- पोड़ी मार्ग में अनियंत्रित बोलेरो ने DAV की शिक्षिका कोणापनी चपेट मे ले लिए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी हादसा इतना दर्दनाक था की बोलेरो ने स्कूटी सवार शिक्षिका को 500 मीटर तक घसीटते ले गया और आगे पेड़ मे जा टकराया तब जाकर बोलेरो रुकी इससे उसकी गति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
korba road accident
नगर पंचायत पाली के वार्ड -2,उदय नगर निवासी व पाली में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विश्वेश दुबे की धर्मपत्नि श्रीमती स्वाति दुबे 30 वर्ष DAV पब्लिक स्कूल में पदस्थ थीं। आज प्रात: किसी कार्य से अपनी स्कूटी पर सवार होकर गईं थी और वापस लौटते समय पाली-पोड़ी मार्ग पर नानपुलाली के पास काफी तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी साइड छोड़कर रॉन्ग साइड जाकर स्कूटी को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था की स्कूटी समेत सवार स्वाति दुबे को करीब 500 मीटर तक घसीटने के बाद भी बोलेरो थमी नहीं बल्कि सड़क से उतरकर दो बड़े वृक्षों को उखाड़ते हुए थमी।
korba road accident
हादसे में स्वाति दुबे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की खबर फैलते ही सहकर्मियों समेत पूरे पाली नगर में शोक व्याप्त हो गया। सूचना पर पाली पुलिस घटना स्थल पहुंची और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई बाद शव को पोस्टपार्टम के लिए भिजवाया। अंतिम संस्कार हेतु शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।