राजनांदगांव में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्ची और 2 महिलाएं शामिल हैं। सभी लोग बस का इंतजार कर रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। हादसा चिखली थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यालय के सामने हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, तिलई गांव निवासी 4 लोग सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान खैरागढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि ट्रक ने पहले कार और बाइक सवारों को टक्कर मारी, इसके बाद लोगों को चपेट में ले लिया।
मौके पर जुटी भीड़
हादसे में एक मवेशी की भी मौत हुई है। हादसा होते देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे और फिर घर लौट रहे थे।
शहर में ही एक और हादसा
राजनांदगांव में भाजपा कार्यालय बीएसएनएल के ऑफिस के सामने एक और हादसा हुआ। जी रोड स्थित भाजपा कार्यालय के पास स्वराज माजदा और स्कॉर्पियो के बीच मोटरसाइकिल आ गई। तीनों वाहनों जबरदस्त टक्कर होने से दो लोग घायल हो गए हैं घायलों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है। कोतवाली थाना इलाके का मामला है।




