दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग का खुलासा: केशवपुरम में CBI की रेड, दो नवजात शिशु, 8 बच्चे बरामद

- Advertisement -

दिल्ली के कई इलाकों में चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में सीबीआई की रेड जारी है। सीबीआई की टीम ने छापेमारी के दौरान केशवपुरम इलाके के एक घर से दो नवजात शिशुओं और आठ बच्चों को रेस्क्यू किया है। इस मामले में खरीद-फरोख्त करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों मे अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिलाएं और पुरुष भीशामिल हैं। सीबीआई ने कल शाम दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर की छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशु को रेस्क्यू किया।

सीबीआई की छापेमारी में शुरुआती जांच में मामला नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त का लग रहा है। फिलहाल सीबीआई की टीम इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और खरीदने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।  इस मामले में सीबीआई ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -