बीजापुर : बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। कल 2 अप्रैल को मुठभेड़ हुई थी। इसके साथ ही पुलिस ने बड़े पैमाने पर अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये। कोबरा बटालियन के जवानों ने इस पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और इस तरह नक्सलियों से अपना तीन साल पुराना हिसाब भी पूरा कर लिया।
बता दें कि कोबरा बटालियन के साथ डीआरजी और सीईआरपीएफ की टीम 1 अप्रैल रात रवाना हुई थी।