CG High Court Decision EOW को सुचना के अधिकार के दायरे मे लाने का आदेश, CG हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला

- Advertisement -

बिलासपुर.CG High Court Decision छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को सूचना के अधिकार के दायरे में लाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देशित किया है कि पहले जारी अधिसूचना को निरस्त कर EOW को आरटीआई के दायरे में शामिल करें।

CG High Court Decision

CG High Court Decision 
CG High Court

डिवीजन बेंच ने कहा कि भ्रष्टाचार और मानव अधिकारों के हनन की सूचना देने वाली संस्था को इस तरह से RTI के दायरे से अलग नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही कोर्ट ने 8 साल पहले प्रस्तुत याचिकाकर्ता के आवेदन पर जानकारी देने के लिए कहा है।

- Advertisement -

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 7 नवंबर 2006 को अधिसूचना जारी कर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को सूचना के अधिकार पर जानकारी देने से मुक्त किया था। इस अधिसूचना को आरटीआई एक्टिविस्ट राजकुमार मिश्रा ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

आरटीआई एक्टिविस्ट राजकुमार मिश्रा की हाईकोर्ट में चुनौतीCG High Court Decision 

CG High Court Decision 
CG High Court

इसमें कहा गया था कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 24 की उपधारा 4 में उल्लेख है कि भ्रष्टाचार और मानव अधिकारों के हनन से संबंधित सूचना देने से किसी भी संस्था को मुक्त नहीं किया जा सकता। छत्तीसगढ़ सरकार की यह संस्था राज्य में भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की ही जांच करती है। इस तरह इस संस्था को सूचना के अधिकार से मुक्त नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट के नोटिस पर राज्य सरकार ने जवाब पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती
हाईकोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए राजकुमार मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी। मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को निर्देशित किया था कि फिर से केस की सुनवाई करे। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के आधार पर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने याचिका की सुनवाई शुरू की।

 

सभी पक्षों को सुनने के बाद डिवीजन बेंच ने याचिका को स्वीकार करते हुए ईओडब्लयू को आरटीआई के दायरे में लाने के लिए राज्य शासन को निर्देश जारी किया है। हाईकोर्ट ने शासन की अधिसूचना को त्रुटिपूर्ण बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और मानव अधिकारों के हनन से संबंधित सूचना देने वाली संस्था को इस तरह से आरटीआई से मुक्त नहीं किया जा सकता।

कोर्ट ने आदेश जारी होने के 3 सप्ताह के भीतर राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना में आवश्यक संशोधन कर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को सूचना के अधिकार के दायरे में लाने का आदेश दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -