अतिथि शिक्षक ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए परीक्षा में नकल करवाने के आरोप, DEO से की शिकायत

- Advertisement -

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर तहसील के शासकीय माध्यमिक शाला खामखेड़ा में एक अतिथि शिक्षक ने स्कूल के प्रिंसिपल एवं अन्य शिक्षकों पर पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में नकल कराने एवं परीक्षा में फर्जी छात्र बैठाने के आरोप लगाए हैं।

शाला में पदस्थ अतिथि शिक्षक सुभाष सेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल में कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है, जिसमें शाला प्रभारी रामेश्वर मीणा एवं अन्य शिक्षक के द्वारा फर्जी विद्यार्थी बैठाए जा रहे हैं और सामूहिक नकल कराई जा रही है, जिसका विरोध करने पर अतिथि शिक्षक को हटाने की धमकी दी जा रही है।

- Advertisement -

वहीं इसकी शिकायत अतिथि शिक्षक ने जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर से की है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि इससे पहले भी 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आ चुके है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -