Police station in-charge’s complaint to SP अब बांगो थाना प्रभारी के खिलाफ वसूली की शिकायत लेकर आदिवासी पंहुचा SP कार्यालय, दलाल का ऑडियो भी आया सामने 

- Advertisement -

 

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ -Police station in-charge’s complaint to SP ग्राम पंचायत अजगरबहार के आदिवासी ने थाना प्रभारी बांगो के एल सिदार द्वारा कच्ची शराब का झूठे प्रकरण के एवज में वसूली किए जाने की शिकायत व रकम वापिस दिलाने की मांग को लेकर आदिवासी SP कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

- Advertisement -

Police station in-charge’s complaint to SP

Police station in-charge's complaint to SP
Police station in-charge’s complaint to SP

शिकायत मे त्रिभुवन सिंह कवर ने लिखा है की में त्रिभुवन सिंह कंवर ग्राम पोड़ीखोहा ग्राम पंचायत अजगरबहार में निवास करता हूं। और मैं आदिवासी वर्ग का हूं। में कच्ची शराब का सेवन करता हूं और स्वयं के लिए थोड़ी मात्रा में करीब 2 लीटर मेरे द्वारा कच्ची बनाया गया था। यह की इस दरमियान 06.03.2024 को शाम लगभग 7 बजे बांगों धाना से पुलिस की एक गाड़ी आयी जिसमे 5 पुरुष और एक महिला पुलिस जिसमे एक का नाम के एल सिदार है आए और मेरे घर में छापा मार कर 2 लीटर दारू को पकड़ लिया।

Police station in-charge’s complaint to SP

Police station in-charge's complaint to SP
Police station in-charge’s complaint to SP

मेरे द्वारा उन्हें बताया गया की में आदिवासी हूं और अपने सेवन के लिए स्वयं बनाता हु। तब उन्हों ने कहा की थाना चलो अब। तब मुझे थाना ले जाने के लिए अपने गाड़ी में बैठा लिए और साथ में अमृत बाई मंझवार (मेरी पड़ोसी जो मेरे घर से 300 मीटर को दूरी पर है) के यहा से भी 3 लीटर शराब जप्त किए थे। उसे भी गाड़ी में बैठा कर थाना ले जाने लगे। रास्ते में के एल सिदार के द्वारा कहा गया की बचना है तो तुम तुम दोनो अपना अपना 60000 रुपए कुल 120000 रुपए दे दो तो प्रकरण नही बनाएंगे।

 

हम लोगों ने कहा की आदिवासी को 5 लीटर का छूट है साहब अपने सेवन के लिए बनाए है। तो सीदार पुलिस ने कहा की जादा नियम कानून बता रहे हो चलो थाना। और हमको धाना ले जा कर बैठा दिया। और बहुत डराया धमकाया गया। तब पुलिस के तरफ से एक व्यक्ति दिलीप कंवर जो की ग्राम तिलाइदाढ का निवासी है वह आया और कहा की साहब से में बात करके कम करवा देता हु और उसने हम दोनों लोगों को तीस तीस हजार रुपए दे दो कहते हुए कहा की साहब इतने से कम में नहीं मानेंगे।

में स्वयं तत्काल उधारी बाकी कर 24000 की व्यवस्था की और मेरे साथ में आए लखन सिंह तंवर ने मेरे सामने अपने हाथ से के एल सिदार पुलिस को दिया 6000 रुपए बाद में दूंगा कहा तब के एल सिदार के द्वारा बचत 6000 रुपए दिलीप को मेरे से लेकर बाद में जमा करने को कहा। और अमृत बाई मंझवार के पास रकम व्यवस्था नहीं होने के कारण उनको 3 दिन का समय दिया और दिलीप को कहा की 3 दिन में अमृत बाई से 30000 रुपए लेकर देना।

इस पूरी घटना को में स्वयं, अमृत बाई मंझवार, लखन सिंह तंवर, ग्राम पंच समारू राम मंझवार, श्याम सिंह कंवर, परदेसी राम मंखवार ने प्रत्यक्ष देखा है जो मुझे थाना ले जाने के बाद मेरे लिए थाना मेरे पुत्र बुधवार सिंह के साथ आए थे।

महोदय मुझसे पैसा लेकर भी के एक सीदार ने मेरे नाम से 4 लीटर कच्ची शराब का झूठा प्रकरण बना दिया। और अमृत बाई मंझवार के विरुद्ध भी 4.5 लीटर कच्ची शराब का प्रकरण बना दिया।

महोदय के एक सीदार के द्वारा मेरे से पैसा लेकर भी मेरे नाम से प्रकरण बना दिया और उसके बाद भी दलाल दिलीप कंवर के द्वारा बचत रकम की मांग की जा रही है। अमृत बाई से भी 30000 रुपए की मांग की जा रही है।

महोदय से निवेदन है की में गरीब आदमी हु मेरे रकम की वापसी कराने की कृपा करें और के एल सिदार और साथ में आए पुलिस और दलाल के विरुद्ध कार्यवाही करने की कृपा करें।

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -