कोरबा 07 मार्च 2024/ women’s sports competition कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा द्वारा 06 से 08 मार्च तक 03 दिवसीय जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता आयोजन कराया जा रहा है।
women’s sports competition
जिसके तहत 06 मार्च को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम बाल्को में प्रथम दिवस की प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। पहले दिवस कबड्डी एवं 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की गई। दोनों प्रतियोगिताओं में बालिका/महिला वर्ग के लगभग 750 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कबड्डी खेल में कोरबा जिले से लगभग 20 टीम ने शिरकत की जिसमें बाल्को की टीम ने प्रथम स्थान और शिक्षा विभाग कोरबा ने द्वितीय स्थान ने प्राप्त किया।
women’s sports competition
100 मी. दौड़ में बालिका वर्ग से साक्षी शर्मा ने पहला स्थान और मुस्कान महंत ने दूसरा स्थान हासिल किया। साथ ही महिला वर्ग ने भी इन प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद श्री लुकेश्वर चौहान एवं महिला बाल विकास अधिकारी कोरबा श्रीमती प्रीति खोखर चखियार उपस्थित थे।