Growing strength of India alliance (मो रफीक मेमन)2024 के लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार के नारे के साथ ही भाजपा ने चुनावी सारे दांव पेंच खेलना शुरू कर दिया है चाहे वह विपक्ष के महत्वपूर्ण कददावार नेताओं को भाजपा में शामिल करना हो या ED ED खेलना हो, क्या भाजपा यह नारा सही साबित होगा.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपना करिश्मा दिखाना शुरू कर दिया है भाजपा आला कमान ने भी नए-नए पैतरे खेलना शुरू कर दिया है चाहे हजार रुपया महीना देने की बात हो या फिर मुफ्त की रेवड़ी बांटना हो सारे तिरिया चरित्र के बाद भी संसय कायम है की जीत का आंकड़ा बहुमत के आसपास ही रहेगा खुद नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी भाँप चुके हैं.
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की आपार सफलता ने मोदी और शाह की पुंगी बजा दी है जिसे पप्पू बताकर राहुल के वजूद को हिलाने की कोशिश की थी वह उल्टा पड़ गया दीखता है एक कथित पप्पू की यात्रा ने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की नींद हराम कर फिर है.
आइये समझते है भाजपा का गणित कहाँ कहा फ़ैल हुआ Growing strength of India alliance
बिहार
भाजपा सरकार ने इंडिया गठबंधन में तोड़फोड़ की जो कोशिश नीतीश कुमार के ज़रिए शुरू की थी उससे अनुमान था कि इंडिया गठबंधन के अन्य दलों पर भी झपट्टा मारा जा सकेगा जिससे यह बिखर जाएगा। दूसरी कोशिश, झारखंड में हेमंत सोरेन को ईडी की धौंस में फर्जीवाड़ा के आरोप जड़ जेल भेजकर की गई किंतु एक समझदार मुख्यमंत्री की तरह उन्होंने झारखंड में अपनी सरकार सुरक्षित कर उसे बचा लिया तथा फिर निडर होकर गिरफ्तार भी हो गए।
उनके भयहीन और सख्त तेवर ने अन्य विपक्षी नेताओं को निडरता का संदेश दिया और फिर धड़ल्ले से गठबंधन को जिस तरह लगातार सफ़लता मिल रही है उसे देख भाजपा को सांप सूंघ गया है। उल्टा वार पड़ते ही मोदी ने भगवा चोला पहन भगवान की शरण में जाना की नौटंकी शुरू कर दि है ताकि अब हिंदुत्व कार्ड पर ही वोट हथियाया जाए।
उधर बिहार में नीतीश कुमार के जाने के बाद तेजस्वी और राहुल गांधी को दुगुनी ताकत मिली। बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को भरपूर समर्थन इस बात की ताकीद करता है जबकि नीतीश भाजपा के साथ जाकर बेचैनी महसूस कर रहे हैं उनके मंत्रीमंडल का अब तक विस्तार भी नहीं हो पाया है मात्र 9 मंत्री से ही काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि नीतीश के मन की ये बैचेनी पिछले दिनों लालूजी से एक निजी मुलाकात में सामने आई।कयास लगाए जाने लगे हैं कि जेडीयू विधायकों की धमकी और बिहार तथा अन्य राज्यों में कांग्रेस के सुधरते हालात को देखकर नीतीश फिर ना पलटी मार लें क्योंकि ये उनकी तासीर में है।
Growing strength of India alliance
झारखण्ड
झारखंड में कांग्रेस को मोर्चे का मजबूत साथ मिल ही चुका है। मध्यप्रदेश में भी कमलनाथ के साथ बीस बाईस कांग्रेस के विधायकों को भाजपा में लाने की साज़िश हुई किंतु यह शो फ्लाप रहा।अब इसकी लीपापोती चल रही है यह कहा जा रहा है देर सबेर यह होगा। इंतज़ार करें।
उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और अखिलेश के बीच जो सुदृढ़ता भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बनी वह बहुत महत्वपूर्ण है।सीट वितरण की समस्या भी आसानी से हल हो चुकी है। जैसा कि विदित ही होगा यहां बिना किसी विवाद के 17 लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेंगी और शेष पर समाजवादी और उनके समर्थक दल। यहां 80 लोकसभा सीट हैं। यह गठबंधन यानि अखिलेश और राहुल गांधी मिलकर एक बड़ा बदलाव ला सकते है। किसान आंदोलन भी भाजपा की हालत बिगाड़ेगा।
Growing strength of India alliance
इन परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो इन दिनों ईडी के घेरे से परेशान हैं तथा उनके दमदार साथी ईडी के आरोपों से जेल में हैं, उन पर कांग्रेस के साथ समझौता ना करने का दबाव था। लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीट में से तीन कांग्रेस को देने की घोषणा कर दी है। यह भाजपा के लिए बड़ा झटका है इससे पहले भाजपा और संघ इसे अपनी बी टीम मानता रहा है। अरविंद केजरीवाल का अब संघ और भाजपा से पूरी तरह मोहभंग हो चुका है।
पश्चिम बंगाल
ममता बनर्जी के तीखे तेवरों से भाजपा आश्वस्त थी कि तृणमूल, कांग्रेस को एक भी सीट बंगाल में नहीं देगी लेकिन इंडिया गठबंधन को उत्तर भारत में अपार समर्थन मिलते देख तथा हाल ही में संदेशखाली में दंगा कराने का भाजपा का खेला देखकर , ममता हिल गईं ।अब कांग्रेस को पांच से सात सीट देने राजी हो गई हैं।उनसे सोनिया जी और लालूजी ने गठबंधन मज़बूत करने का भी आग्रह किया था। यहां यह भी स्पष्ट कर दूं राहुल गांधी की बंगाल में, भारत जोड़ो न्याय यात्रा जिन क्षेत्रों से गुजरी वहां उसे भरपूर समर्थन मिलना भी इस दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुआ है।
Growing strength of India alliance
मध्यप्रदेश राजस्थान
राजस्थान, मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में लगभग सीधी टक्कर ही होती है। राहुल की यात्रा राजस्थान पहुंच चुकी है। मुरैना से फिर मध्यप्रदेश, फिर गुजरात और अंतिम चरण में मुंबई महाराष्ट्र पहुंचेगी। यहां यात्रा की बेसब्री से प्रतीक्षा हो रही है।यह निश्चित तौर पर इंडिया गठबंधन को मज़बूत कर भाजपा के 400 पार के तिलिस्म को तोड़ेगी।
कुल मिलाकर भाजपा ने गठबंधन को तोड़ने के जितने भी हथकंडे अपनाए वे सब एक एक कर ध्वस्त हो रहे हैं। यह पहले भी आकलन किया जा चुका है यदि भाजपा के मुकाबले इंडिया गठबंधन होगा तो भाजपा का खेल आसानी से ख़त्म हो सकता है। इंडिया गठबंधन की मज़बूती देख इसलिए अब दलाल और देश की गद्दार मीडिया भी स्वर बदलने लगा है। भगदड़ भी थमी है।