कोरबा VIDEO Case of assault inside the police कटघोरा थाना अंतर्गत जड़गा चौकी में मंगलवार को अवैध कच्ची महुआ शराब विक्रेता कंकड़ सारथी निवासी जड़गा के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने एवं अपने घर के बाड़ी में बैठाकर शराब पिलाने की सूचना जड़गा पुलिस को प्राप्त हुई।
जड़गा चौकी प्रभारी मंगतू राम मरकाम ने पुलिस टीम बनाकर मौके पर रवाना किया। जहां मौके पर पुलिस ने कंकड़ सारथी के घर पर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी कंकड़ सारथी को जमानतदार के आभाव में जड़गा चौकी लेकर आये।
VIDEO Case of assault inside the police
इस बात से नाराज उनके साथी सुरेंद्र, सुरेश्वर तंवर, रामवीर गौड़ एवं अन्य बड़ी संख्या में महिला पुरुष एक राय होकर शासकीय कार्य के दौरान प्रभारी कक्ष में जबरन घुस गए। और इन लोगों के द्वारा जोर-जोर से अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कंकड़ सारथी को छोड़ने और आबकारी एक्ट की कार्यवाही को न करने की बात कह कर गाली गलौज व असलील शब्दों का प्रयोग किया गया, तथा वहां पर मौजूद चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट व झूमाझटकी की गई। इस दौरान पुलिस स्टाफ के द्वारा बीच बचाव करने आए प्रधान आरक्षक, आरक्षक के साथ भी मारपीट किया गया
और शासकीय संपत्ति को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया तथा दोबारा शराब पकड़ने आओगे तो जान से मार कर खत्म कर देंगे की धमकी दी गई। यह सारा दृश्य जड़गा चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कूद हो गया।
VIDEO Case of assault inside the police
इस घटना की सूचना तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को दी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिन्सन गुड़िया, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में तत्काल आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 52/2024 धारा 452, 147, 186, 353, 332, 294, 506, 323, 427 भादवी कायम का विवेचना में लेकर आरोपी गणों की पतासाज़ी प्रारंभ की गई।
जिसमे आज गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें 8 पुरुष व 4 महिलायें एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नारायण मरकाम, सुरेश कुमार मरकाम, सुरेश्वर सिंह तंवर, रामवीर गौड़, मनीराम, अमर सिंह मरकाम, नरेश सारथी, राजेंद्र कुमार सारथी, उर्मिला सारथी, रसियारो सारथी, लक्ष्मी कंवर तथा उर्मिला सारथी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया हैl