CG NEWS : उद्योगपति से लिया मारपीट का बदला, मोहल्ले वालों ने कर दी पिटाई

- Advertisement -

दुर्ग : भिलाई में फौजी नगर के निवासियों ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित 98एच1 जान्हवी इंडस्ट्रीज नाम की निर्माणाधीन फैक्ट्री के मालिक विनय कुमार अग्रवाल और प्रमोद कुमार अग्रवाल की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पहले दोनों अग्रवाल बंधुओं ने मोहल्ले के एक लड़के को जमकर पीटा था। इससे मोहल्ले के लोग भड़क गए मारपीट करने लगे। पुलिस ने एक पक्ष का मामला दर्ज किया, इससे गुस्साए मोहल्ले वासियों ने जामुल थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।

मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि फौजी नगर से निकली सड़क के किनारे बस्ती के बीच डीआईसी ने पूजा अग्रवाल को जान्ह्वी इंटरप्राइजेस के नाम से फैक्ट्री निर्माण के लिए जमीन अलाट की है। इस फैक्ट्री में अभी बाउंड्रीवाल का निर्माण चल रहा है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि फैक्ट्री बनने से प्रदूषण होगा और उनका यहां रहना मुश्किल हो जाएगा। इससे वो लोग कई दिनों इसको लेकर विरोध कर रहे हैं।
शुक्रवार दोपहर को मोहल्ले का रहने वाला लड़का अमर साहू फैक्ट्री के बाहर गेट से वीडियो बना रहा था। यह देखकर विनय और प्रमोद अग्रवाल भड़क गए। उन्होंने अपने कर्मचारियों को उसे मारने के लिए कहा।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -