CGPSC में सलेक्शन करवाने के नाम पर 40 लाख की ठगी, मोबाइल ऑफ कर फ्रॉड फरार

- Advertisement -

भिलाई : दुर्ग में एक युवक से सीजी पीएससी परीक्षा पास करवाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी हुई है। युवक की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी अंबिकापुर का रहने वाला है और चौहान ग्रीन वैली में किराये पर रहता था। पद्मनाभपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ित तारकेश्वर साहू जेल लाइन दुर्ग का रहने वाला है। उसने शिकायत दर्ज कराई है कि विकास ठाकुर रिंग रोड शिव मंदिर के पास गंगापुर खुर्द श्मशान घाट रोड अंबिकापुर जिला सरगुजा का रहने वाला है। वो चौहान ग्रीन वैली भिलाई में किराय का मकान लेकर रहता था।

जब उससे वो मिलता तो उसने दावा किया कि लोकसेवा आयोग छत्तीसगढ़ के उच्च अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। वो पीएससी की परीक्षा में उसे पास कराने के साथ ही उसका सलेक्शन भी करवा देगा। इससे तारकेश्वर विकास के झांसे में आ गया। इसके बाद उसने नौकरी पाने की लालच में अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर 40 लाख रुपये उसे दिया, लेकिन उसने उसकी नौकरी नहीं लगवाई। रुपये देने के बाद भी जब पीड़ित की नौकरी नहीं लगी तो उसने विकास से रुपए वापस करने का दबाव डाला। इस पर विकास ने तारकेश्वर को 9 अक्टूबर 2023 को पांच लाख रुपये का एक चेक दिया। आश्वासन देने के कुछ दिन बाद ही आरोपित भिलाई छोड़कर फरार हो गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -