IMD Update: ठंड है प्रचंड, दिल्ली से पंजाब-MP तक फॉग! 23 ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स पर भी प्रभाव, जानिए मौसम का ताजा हाल

- Advertisement -

IMD Update दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अधिकतर हिस्सों में प्रचंड ठंड का कहर फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार (12 जनवरी, 2024) को भी घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रही और इस दौरान सड़क से लेकर रेल और हवाई यातायात पर खासा असर देखने को मिला. विभिन्न रूट्स से दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें लेट रहीं, जबकि कई फ्लाइट्स भी डायवर्ट करनी पड़ीं.

इस बीच, स्कूलों में छुट्टी नहीं होने से शुक्रवार को भी ठंड और घने कोहरे में नौनिहाल ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में शीत लहर से सुबह बच्चे कांपते हुए नजर आए. यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई सूबों में कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार झेलनी पड़ी, जिससे लोग परेशान हुए.

- Advertisement -

IMD का अपडेट, पांच दिनों तक रहेगा कोहरा IMD Update

IMD Update
IMD Update

आईएमडी की ओर से बताया गया कि उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक सुबह घना कोहरा रहेगा. पंजाब में 13 से 15 जनवरी के बीच “कोल्ड डे” की स्थिति रहने की आशंका है. वहीं, 11 जनवरी रात 12 बजे जम्मू डिवीजन के अलग-अलग हिस्सों में बेहद घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, यूपी, पश्चिम मध्य प्रदेश और अलग-अलग हिस्सों में भी कोहरा छाया हुआ है.

दो दिनों में मिलेगी ठंड से राहत IMD Update

IMD Update
IMD Update

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दो दिन में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम बदलेगा. अगले दो दिन अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक का इजाफा होने के आसार हैं. इससे ठंड से हल्की राहत मिलेगी. इस बीच, विभाग की ओर से कहा गया कि दिल्ली में शुक्रवार को सुबह हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. अगले दो दिन तक मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान बारिश होने की संभावना बेहद कम है. हालांकि दो दिन बाद मौसम में बदलाव होने का भी अनुमान जताया गया है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -