कोरबा : कटघोरा वनमंडल के कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे ग्राम कापा-नवापारा के पास एक दंतैल सड़क पर आधे घंटे तक विचरण करता रहा। जंगल से निकल कर हाथी के अचनाक सडक पर आने से राहगीर हलकान रहे। वन अमले की टीम ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हुआ।
कटघोरा वन मंडल में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। इसके कारण स्थानीय ग्रामीण के साथ ही अन्य लोग भी काफी परेशान है। दल मे विचरण कर रहे हाथियों से अधिक लोनर हाथी लोगों के लिए भय का सबब बने हुए हैं। ग्राम कांपा नवापारा के पास सड़क में आधे घंटे हाथी के विचरण करने की सूचना वन अमले को मिली। लोग वाहन से उतर कर हाथी की फोटो लेने के साथ सेल्फी भी ले रहे थे। जानकारी मिलने पर बिलासपुर सीसीएफ और कटघोरा वनमंडालाधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी को सड़क पार कराया। इस दौरान कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार भी मौजूद थे।
- Advertisement -