कोरबा : KORBA CRIME NEWS हत्या के मामले जेल से जमानत पर छूटकर अपने घर पहुंचे आरोपी ने मुख्य गवाह को जान से मारने के इरादे से उसके ऊपर टांग से हमला किया. इस घटना में गवाह की जान बाल-बाल बच गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
KORBA CRIME NEWS

मामला लेमरु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेंड्राडीह का है. पांच साल पहले आंतूराम ने एक भिखारी की हत्या कर दी थी. मामले में छोटकाराम व उसका पुत्र मुख्य गवाह था. इस मामले में आरोपी जेल में था.
KORBA CRIME NEWS

जमानत पर रिहा होने के बाद जब वह अपने गांव पहुंचा बदला लेने की मंशा से छोटकाराम व उसके पुत्र को जान से मारने की फिराक में था. जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद खुजुर ने बताया कि घायल का बयान दर्ज किया गया है, आगे जांच की जा रही है.




