दुर्ग : मोबाइल लूटने वाले दो नाबालिग पकड़े गए है. फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय रवि देवागंन थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि फ्लिपकार्ट में apple आईफोन- 12 की चार मोबाइल के लिए रिक्वेस्ट भेजा गया था. जब मोबाइल लेकर डिलीवरी बॉय बताए गए पते पर ब्राम्हणपारा पर चला गया ब्राम्हणपारा जाने के बाद में उस लोकेशन से दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन लगाया जो आरोपी ग्राहक दिए गए एड्रेस की जगह ग्राम मोहलाई आ जाओ अभी मैं यहीं रह रहा हूं बताया डिलीवरी बाय उस पते पर गया तो आरोपी ग्राहक द्वारा बोला गया कि मोबाइल के डब्बे को खोलकर दिखाओ जैसे ही उसने एक डब्बे मोबाइल खोल कर दिखाया और बाकी तीन मोबाइल को भी बाहर निकाल कर रखवाकर आरोपी क एक अन्य साथी जो एक्सेस गाड़ी में बैठा हुआ था तीनों मोबाइल को लुट कर ले गए एक मोबाइल वहीं गिर गया।
प्रार्थी के द्वारा दोनो आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था जिससे प्रार्थी रवि देवागंन एक्सेस गाडी से घसीटते हुये उसके पैर में चोट आ गया। इस की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 677/2023 धारा 394, 120बी भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। शिकायत के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया और जिस नंबर से कॉल आया था उसको साइबर की मदद से , लोकल मुखबीर से भी इस प्रकार के वारदात करने वाले की पूछताछ की जा रही थी तकनिकी साक्ष्य और मुखबिर के आधार पर दो लड़को को पकड़ा गया । जिनसे पूछताछ करने पर घटना को करना स्वीकार किया ।