हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। राज्य में बीआरएस और कांग्रेस की जंग के बीच भाजपा ने भी जीत का बड़ा दावा किया है। वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और राहुल गांधी के बीच तीखी टीका-टिप्पणी भी देखने को मिली। तेलंगाना की एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने केसीआर, भाजपा और ओवैसी तीनों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, मोदी जी की तीन यार, ओवैसी औरकेसीआर। अब ओवैसी ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा है कि राहुल गांधी के दो प्यार, इटली और नरेंद्र मोदी।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, राहुल गांधी इटली से इसलिए प्यार करते हैं क्योंकि उनकी मां वहां की रहने वाली हैं। वहीं वह मोदी को इसलिए प्यार करते हैं क्योंकि वहीं से उनको ताकत मिलती है। ओवैसी ने कहा कि अमेठी की जनता आखिर राहुल गांधी की दोस्त क्यों नहीं बनी. उसने स्मृति ईरानी को चुन लिया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी को अब और सिंगल नहीं रहना चाहिए। वह 50 साल के हो गए हैं।
उन्होंने कहा, राहुल गांधी के पास घर पर कोई पार्टनर नहीं है इसलिए वह बाहर भी यार के बारे में सोचते रहते हैं। अब राहुल गांधी को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। उनकी सही उम्र निकल चुकी है। बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि केसीआर और असदुद्दीन ओवैसी भी मिले हुए हैं और वे दोनों ही पीएम मोदी के अंदरूनी दोस्त हैं। केसीआर चाहते हैं कि मोदी प्रधानमंत्री बने रहें और मोदी चाहते हैं कि केसीआर ही मुख्यमंत्री बनें।




