जांजगीर-चाम्पा.Major action of Mineral Department जिले में अवैध रूप से रेत और गिट्टी का परिवहन कर रहे लोगों के खिलाफ खनिज विभाग और राजस्व ने छापामार कार्रवाई की है. विभाग ने अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए कुल 19 ट्रेक्टर 2 ट्रेलर और 5 हाइवा जब्त किया है.
Major action of Mineral Department

बता दें कि, राजस्व और खनिज विभाग को अवैध रूप से रेत और गिट्टी परिवहन करने की सूचना मिली. जिसके बाद दोनों विभाग के अधिकारियों ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई कर तस्करों को धर दबोचा. इस दौरान अवैध रूप से परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया गया है.जानकारी के अनुसार, दोनों विभाग ने चाम्पा तहसील में 4, सारागांव तहसील में 4 और बम्हनीडीह में 7 ट्रेक्टर पकड़े हैं. वहीं जांजगीर अनुविभाग में 4 ट्रेक्टर, अकलतरा अनुविभाग में 2 ट्रेलर और 5 हाइवा जब्त किया है.