भूपेश बघेल ने कहा कि, कांग्रेस की राजीव गांधी योजना और अन्य में योजनाओं में लोगों को लाभ मिला है। वहीं भाजपा के 15 साल के कुशासन में, सिर्फ ठगने का काम हुआ है। एक लाइन में कहूं तो ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे रमन सिंह ने ठगा नहीं। किसान को सबसे पहले ठगा। कहा था कि 300 रुपए बोनस देंगे। चुनाव साल बोनस, फिर कौन हस।
सारंगढ़ के बरमकेला में सभा को संबोधित करते हुए भूपेश ने कहा कि, महिलाओं को ठगा। राखी बंधवाई, कहा कि तुम ही परिवार की मुखिया हो। चुनावी साल में खूब राशन कार्ड बनवाए, फिर किसी को पूछा तक नहीं। आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर लिया, वादा करने के भी जर्सी गाय नहीं मिली।
![सारंगढ़ के बरमकेला में सीएम भूपेश को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/11/13/erhrehhr_1699869870.jpg)
मोदी जी की गारंटी भी नहीं चली
उन्होंने कहा कि, रमन सिंह, बृजमोहन, अमर अग्रवाल की गारंटी नहीं चली। अब कह रहे हैं कि मोदी जी की गारंटी है। मोदी जी ने कहा था कि सरकार बनाओ सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे। आ गए क्या 15 लाख? फिर बोले कि विदेश से काला धन लाएंगे। नोटबंदी कर दी, लेकिन काला धन का पता नहीं चला। कितने लोग जरूर मर गए।
अब 3200 रुपए क्विंटल में धान खरीदेंगे
भूपेश बघेल ने कहा कि पहले कहा कि 20 क्विंटल खरीदेंगे, खरीदी। फिर कहा 2100 में धान खरीदेंगे, खरीदा। फिर कहा कि 2640 में खरीदेंगे, खरीदा या नहीं खरीदा। अब कह रहे हैं कि हमारी सरकार बनाओ 3200 रुपए क्विंटल में धान खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि, एक तरफ राज्य सरकार है, जो आपके हित में बात करती है। उन्होंने घोषणपत्र के वादे भी गिनाए।
रायगढ़ में होने वाला रोड शो कैंसिल
भूपेश बघेल इसके बाद पत्थलगांव विधानसभा और धरमजयगढ़ के ग्राम पुरुंगा में हाई स्कूल मैदान चुनावी सभा करेंगे। फिर कुनकुरी विधानसभा के फरसाबाहर और रायगढ़ पुसौर के बोरोडीपा में चुनावी सभा करेंगे। रायगढ़ में उनका होने वाला रोड शो किसी कारणों से निरस्त हो गया है।
सीएम भूपेश ने अपने हाथों पर खाए सोंटे
मुख्यमंत्री भूपेश ने सोमवार को दुर्ग जिले के जंजगिरी गांव में गौरा-गौरी की पूजा की। उसके बाद बीरेंद्र ठाकुर से अपने हाथों पर सोंटा भी खाए। उन्होंने कहा कि सबकी खुशहाली के लिए परंपरा निभाई जाती है। उसमें सोंटा भी लगाते हैं। इससे अपनों के बीच कोई मलाल रहता है, तो वो दूर हो जाता है।