रायपुर : Bhupesh Baghel ate stick सोंटा प्रहार जारी है… सभी विघ्नों के नाश तथा मंगल कामनाओं के साथ. सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो शेयर कर यह बात लिखी है.
Bhupesh Baghel ate stick
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी सीएम भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल हुए और प्रदेश की मंलग कामना और खुशहाली के लिए कुश के सोंटे खाकर परंपरा निभाई. वे आज ग्राम जंजगिरी पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने गौरा गौरी पूजन में शामिल हुए। यहां के ग्रामीण बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोटे का प्रहार किया.
सोंटा प्रहार जारी है…
सभी विघ्नों के नाश तथा मंगल कामनाओं के साथ. pic.twitter.com/rtHGRX0J5F— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 13, 2023