दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए अपने घर पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस उन्हें तिहाड़ जेल से लेकर उनके घर गई है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को शनिवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी है. दिल्ली पुलिस मनीष सिसोदिया को कैदियों के लिए बनी बैन से लेकर शनिवार सुबह 10 बजे मथुरा रोड स्थित उनके घर पर पहुंची.
अदालत ने पहले भी दी थी मिलने की अनुमति
आपको बता दें कि जून में भी उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपनी पत्नी सीमा से मिलने की अनुमति दी थी, जो मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं. हालांकि, वह उनसे नहीं मिल सके क्योंकि उनकी हालत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बार अदालत ने सिसोदिया को अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति देते हुए उन्हें मीडिया से बात नहीं करने या किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होने का आदेश भी दिया है.
बीते कई महीनों से जेल में हैं सिसोदिया