Rahul Gandhi’s meeting in Satna मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव दहलीज पर खड़ा है। इससे पहले पार्टी के दिग्गज एड़ी चोटी का जोर लगा रहें है। राज्य में चुनावी प्रचार चरम पर है। तमाम सारे दिग्गजों का एमपी में जमावड़ा लगा हुआ है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सतना पहुंचे। यहां राहुल का रोड शो होगा इससे पहले राहुल गांधी ने आम सभा को संबोधित किया इस दौरान बीजेपी और अडानी पर जमकर हमला बोला।
Rahul Gandhi’s meeting in Satna जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी बोले कि बीजेपी अडानी जैसे बड़े बड़े उद्योगपति को पैसा देती है। अडानी उस पैसे को कहा खर्च करता है,आपके घर,प्रदेश में खर्च करता है। उस पैसे से अडानी अमेरिका,जापान दुबई में घर खरीदता है। दिल्ली में जाकर रेस्टोरेंट में खाना खाता है। कांग्रेस किसान और छोटे कारोबारियों को पैसे देते है। वो पैसा आपके इलाके में ख़र्च होगा,पिछले चुनाव में कर्ज माफी की बात कही थी, वो करके दिखाया था। उद्योगपतियों ने बीजेपी और पीएम मोदी से मिलकर आपकी सरकार को चोरी किया, क्योंकि कांग्रेस सरकार उद्योगपतियों की नहीं सुनने वाली थी।
Rahul Gandhi’s meeting in Satna हम अगले पांच साल गैस सिलेंडर 500 रुपए में देगें। बीजेपी सरकार जितना पैसा अडानी अंबानी को देती है उतना पैसा कांग्रेस सरकार बनने के बाद जनता को देगी। छत्तीसगढ़ से 10 गुना ज्यादा किसानों ने एमपी में खुदकुशी की। एमपी की सरकार उद्योगपतियों की सरकार है।
पीएम मोदी अपने भाषण में कहते है भाइयों बहनों मैं ओबीसी वर्ग से हूं, दो करोड़ 3 करोड़ रुपए का सूट पहनते है, हजारों करोड़ के प्लेन में जाते है। पीएम मोदी हर रोज नया कपड़ा पहनते है, एक कपड़ा दूसरी बार नहीं पहनते है। पीएम मोदी कहते है देश मे सिर्फ एक जात है गरीब सिर्फ गरीब। मोदी के दिमाग से जात क्यों खत्म हो गई क्योंकि मैंने जाति जनगणना की बात कही। कश्मीर से कन्याकुमारी तक मुझे सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग के लोग मिले। अंदाजे से कहता हूं देश मे 50 फीसदी से ज्यादा ओबीसी वर्ग है।
एमपी और दिल्ली की सरकार को सरकारी अफसर चलाते है आईएएस चलाते है। एमपी को 53 सेक्रेटरी चलाते है,यही बजट बांटते है,एमपी में ओबीसी की सरकार है तो ओबीसी के अफसर है। एमपी में 53 में से 1 अफसर ओबीसी अफसर है। ओबीसी अफसर 100 रुपए में 33 पैसे का फैसला लेता है। ओबीसी की आबादी 50 फीसदी,और बजट में 33 पैसे की हिस्सेदारी। एमपी में कांग्रेस सरकार बनने पर पहला कदम होगा जाति जनगणना करना केंद्र में सरकार बनने पर नेशनल जाति जनगणना होगी। जाति जनगणना देश का एक्सरे है,इससे हर वर्ग को पता चल जाएगा कि किसकी कितनी हिस्सेदारी होगी। क्रांतिकारी कदम होगा,इससे देश और प्रदेश बदल जाएगा।