सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में 11वीं की छात्रा 5 मिनट की देर से स्कूल पहुंची, तो प्राचार्य ने जमकर फटकार लगाते हुए टीसी काटकर हाथ में थमा दिया। इस कार्यशैली के बाद परिजन और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मामले में डीईओ ने जांच करवाने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल है, जहां के प्राचार्य पर छात्रों से आए दिन दुर्व्यवहार करने के आरोप लगते रहे हैं। शनिवार को कक्षा 11वीं की छात्रा उर्मिला चौबे करीब 5 मिनट देरी से स्कूल पहुंची। इस कारण उसे स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया गया।