महाराष्ट्र के संभाजी नगर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि यह हादसा रात एक बजे के करीब समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुआ है. जिसमें टेम्पो ट्रैवलर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. बता दें कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले को पहले औरंगाबाद के नाम से जाना जाता था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टेम्पो ट्रैवलर में 35 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना मुंबई से लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में देर रात करीब 12.30 बजे हुई.
जानकारी के मुताबिक, इस सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 23 लोग घायल हैं. मृतकों में पांच पुरुष, छह महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल हैं. सभी घायल लोगों को संभाजी नगर के घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कहा कि टेम्पो ट्रैवलर ने नियंत्रण खो दिया. जिसके परिणामस्वरूप वह पीछे की ओर से ट्रक से टकरा गई.