Mysterious tree : अजान बाबा के मंदिर में लगे इस रहस्य्मयी पेड़ की आज तक नहीं हो पाई पहचान

- Advertisement -

MP सतना: जिले के पनगरा गांव में एक अजीबोगरीब मंदिर है, Mysterious tree : जिसे अजान बाबा के नाम से जाना जाता है. अजान बाबा जिसका मतलब है, जिसे आज तक कोई जान नहीं पाया. मंदिर के गर्भगृह में भगवान हनुमान की प्रतिमा विराजमान है. जो पास के ही तालाब में सैकड़ों वर्ष पहले अजान बाबा के पेड़ के पास से मिली थीं.

Mysterious tree :

मंदिर के बगल में एक कुआं है, जिसकी मान्यता है कि उसका जल अमृत समान है. जब गांव में भीषण अकाल पड़ा था तब नदी, नाके, गांव भर के कुएं , सब सूख गए थे, लेकिन तब भी यहां का जल नही सूखा और गांव के लोगों की प्यास मिटाई. माना जाता है इस कुएं का जल कई दिनों तक रखने पर भी खराब नहीं होता है.

- Advertisement -

Mysterious tree :

कैसे पड़ा अजानबाबा नाममंदिर के पुजारी राकेश महराज ने बताया की यहां एक विशालकाय वृक्ष था जिनकी शाखा से 2 अन्य वृक्ष निकले हैं जो कई औषधीय गुणों से परिपूर्ण है. जिससे कई तरह के रोग ठीक होते हैं. यह एक अनजान वृक्ष है. जिसे आज तक कोई पहचान ही नही पाया कई वनकर्मी और अधिकारी आए लेकिन इस वृक्ष का पता नहीं चला. ठीक इसी वृक्ष के समीप हनुमान जी की मूर्ति मिली, जिसे इसी वृक्ष के नीचे स्थपित किया गया और अजानबाबा के नाम से यह प्रसिद्ध हुए.जेल से छूटे कैदी ने बनाया मंदिर का शिखर बहोत ही अद्भुत है. जिसमें राम-सीता और लक्ष्मण की अनोखी मूर्ति बनाई गई है, जो काफी आकर्षक है. इन तीनों की अनुपम झांकी जेल से छूटे एक कैदी के द्वारा बनाई गई है. स्थानीय लोगों ने बताया की कैदी की मनोकामना अजानबाबा ने पूरी की थी. इसीलिए उसने उनकी झांकियों का निर्माण खुद से किया था.

अर्जी लगाने हजारों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु

हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शनिवार को यहां सैकड़ों – हजारों की संख्या में अर्जी लगाने वालों की भीड़ लगती है और मनोकामना पूर्ण होने पर कथा की परंपरा है. यहां विशाल भंडारों का आयोजन भी होता रहता है. अजानबाबा का यह मंदिर सतना जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर अंटरा गांव में स्थित है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -