बिलासपुर /ब्लैकआउट न्यूज़- फिर एक बार मालगाड़ी डिरेल हो गई। दरअसल, बिलासपुर रेलवे स्टेशन से लगे चुचुहियापारा के पास मालगाड़ी मिडिल लाइन से बे-पटरी हो गई। यह मालगाड़ी उसलापुर की ओर से आ रही थी।
- Advertisement -
और पढ़िए –BREAKING : सब्जी बाजार में चाकूबाजी, एक युवक की हालत गंभीर
हालांकि, घटना के वक्त कोई भी यात्री गाड़ी वहां से नहीं गुजर रही थी। मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारी-कर्मचारी पटरी खाली करवाने में जुटे हुए हैं।