Fight over land possession : VIDEO : जमीन कब्जा करने पहुँचे कन्हैया प्रसाद को मोहल्ले वालों ने बंधक बनाकर किया मारपीट,दोनों पक्ष पहुँचे थाने

- Advertisement -

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ –  fight-over-land-possession : कुंआ भठ्ठा बुधवारी बाईपास में लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद ने आज नया मोड़ ले लिया है कथित भूमि स्वामी कन्हैया प्रसाद आज भूमि पर कब्जा करने 40 -50 लोगों को लेकर मौके पर पहुँचे तभी मोहल्ले वालों ने सब्जी को घेर लिया और कन्हैया प्रसाद को बंधक बनाकर मारपीट की जिससे वह लहूलुहान हो गए मामला थाने पहुच गया है.

anchor salma’s secret : एंकर सलमा के गुम होने का रहस्य बरकरार, पुलिस इनपुट के आधार पर वैज्ञानिक तरीके से करवा रही है खुदाई

- Advertisement -

fight-over-land-possession :  बताते चलें कि बुधवारी बाजार मार्ग पर स्थित कुंआ भट्ठा की भूमि को लेकर काफी विवाद है मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसके बावजूद कथित भूमि स्वामी कन्हैया प्रसाद अपने साथियों के साथ भूमि पर कब्जे का प्रयास किया जिससे यह विवाद की स्थिति निर्मित हुई.

विवादित भूमि पर उच्च न्यायालय का स्थगन

fight-over-land-possession :  कुंआ भट्ठा मोहल्ले की निवासी सँजोरा रात्रे ने बताया कि वह जिस जमीन पर निवास कर रही है उसमें शासन ने उसे पट्टा प्रदान किया हुआ है और शासकीय भूमि है यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और हमे इसमें स्थगन आदेश प्राप्त है मामले के निराकरण तक इस भूमि पर कोई कैसे कब्जा कर सकता है लेकिन न्यायालय के आदेशों को दरकिनार करते हुए कथित भूमि स्वामी कन्हैया प्रसाद ने जबरन भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया है जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हुई है.

मोहल्ले वालों ने कन्हैया प्रसाद को बनाया बंधक

fight-over-land-possession :  बताया जा रहा है कि इस विवाद के बीच नाराज मोहल्ले वालों ने विवादित भूमि पर कब्जा करने पहुचे कन्हैया प्रसाद को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई जिससे वह लहूलुहान हो गए दोनों ही पक्ष मानिकपुर चौकी पहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास कर रहे है समाचार लिखे जाने तक दोनों ही पक्षो की रिपोर्ट दर्ज नही हुई है.

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -