कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- सर्वेश्वर एनीकेट में मिली एक लड़की की लाश। इलाके में फैली सनसनी। राताखार से दर्री जाने वाले मार्ग में सर्वेश्वर एनीकेट में एक युवती की लाश औंधे मुंह फंसी मिली है। युवती की उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है।
- Advertisement -
और पढ़िए –KORBA : मुर्गी की चोरी होने को लेकर बवाल,थाना पहुंचा मामला
यहां सुबह नहाने के लिए आये लोगों ने शव देखा तो इसका शोर मचा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है मृतका की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है