CG 12489 Teacher Recruitment Application Start- CG में 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती के लिए आज से व्यापम का पोर्टल खुल गया है आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई है ।
रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़ – CG 12489 Teacher Recruitment Application Start: छत्तीसगढ़ में 12489 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आवेदन के लिए पोर्टल ओपन हो चुका है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी जल्द ही आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि आज से प्रारम्भ
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 6 मई 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 23 मई 2023 रात 11 बजकर 59 मिनट
त्रुटि सुधार – 24 मई से 26 मई 2023
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि व्यापम की वेबसाइट पर – 2 जून 2023
परीक्षा की तिथि संभावित – 10 जून 2023
परीक्षा शुल्क-
छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से किसी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए व्यापम की अधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.inका अवलोकन कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
https://vyapamonline.cgstate.gov.in/online/
CG 12489 Teacher Recruitment Application Start: इन पदों पर होगी भर्ती
शिक्षकों के कुल पद- 12 हजार 489 शिक्षकों की होगी सीधी भर्ती।
संचालक लोक शिक्षण के अंतर्गत (व्याख्याता ई एवं टी संवर्ग)- 432 पद
वाणिज्य- 66 पद
गणित – 147 पद
भौतिकी – 219 पद
संभागीय संयुक्त संचालक के अंतर्गत
शिक्षक ई एवं टी संवर्ग – 5772 पद
सहायक शिक्षक – 6285 पद
योग्यता
स्नातक में न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण
डी. एड., बी.एड. या बी.एल.एड. उत्तीर्ण
टीईटी उत्तीर्ण
आयु
1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष पूरी हो तथा 35 वर्ष की आयु पूरी न की हो.