गेवरा-दीपका/ब्लैकआउट न्यूज़ – कटघोरा विधानसभा युवक कांग्रेस ने SECl में कार्यरत ठेका कंपनियों द्वारा श्रमिक पुत्रों सहित स्थानीय बेरोजगरिन को 50 प्रतिशत नौकरी दिए जाने के सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दीपका में जंगी प्रदर्शन कर कोल उत्पादन 7 घंटे ठप्प कर विरिध दर्ज कराया है ।
बात दे कि SECL दीपका गेवरा में निजी कंपनियों द्वारा कार्य कराया जाता है जिसमे स्थानीय बेरोजगारों एवं श्रमिक पुत्रों की उपेक्षा कर बाहरी श्रमिको से कार्य कराए जाने से स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने की मांग की थी लेकिन कार्यरत ठेका कंपनी मांगों को नजरअंदाज करती रही इससे युवकों ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया और आज दीपका खदान को 7 घंटे तक बंदकर जंगी आंदोलन कर विरिध प्रदर्शन किया अंतः इसका सुखद परिणाम आया जिसमे महाप्रबंधक श्री बोबडे दीपका एवं कालरी मैनेजर मनोज कुमार सहित सभी निजी कंपनी के प्रतिनिधियों ने युवक कांग्रेस के प्रतिनिधियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता में लिखित अस्वाशन के बाद आंदोलन स्थगित किया गया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि तनवीर अहमद , नगर निगम कोरबा MLC सदस्य अमरजीत सिंह उपस्थित रहे, कार्यक्रम में युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से कटघोरा विधानसभा के अध्यक्ष रहमान खान,अजय प्रसाद,बसंत चंद्रा,सूरज सिंह, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव भरत मिश्रा, युवा नेता लोकेश राठौर, तारकेश्वर मिश्रा, महासचिव बालेन्द्र सिंह, अफजल अली, कृष्णपाल सिंह, बाबा राजपूत, शाहिद कुजूर, सुख सिंह, सोनू खान, कमलेश प्रजापति, हरसेन महंत, रामकुमार श्रीवास, मयंक राठौर, विनोद पटेल,रामकुमार कंवर, गया प्रशाद चंद्रा, कुलदीप तिवारी, रोशन निलमलकर, विकाश सिंह, आशीष गुप्ता, अभिषेक चरण, गया पासवान, प्रदर्शन में लगभग 650 युवा, महिला, कांग्रेसी कार्यकर्ता सामिल रहे जिसमे सोनू गुप्ता, अनुराग पांडेय, अंकु साहू, तरेश राठौर,जुनैद अख्तर,नर्सें महंत, विक्रम,रामकुमार श्रीवास, मनोज यादव,गणेश श्रीवास,शत्रुहन पटेल महासचिव युवा, मो.शहजादा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस,तारेश राठौर महासचिव युवा कांग्रेस, मनोज यादव महासचिव युवा कांग्रेस, सफी खान, गणेश श्रीवास, बाबू सिंह,नरेश, विक्रम राठौर, शनि देव , चंद्रशेखर ,बलवान सिंह, अशोक सारथी ,शेखर लाल, सुनील कवंर, अनिल पटेल, विनोद राठौर, समीर खान, नंदकुमार कवर, गोरे सिंह कंवर, शशि रंजन, राहुल गोसाई,राम कुमार आदिले,अजय पटेल,सूरज महंत, चरण कंवर,अभिनय कंवर, प्रमोद कंवर, सुरेंद्र कुमार,मेलन दास, मनेंद्र कुमार,बार सिंह,
अनिल कुमार, अशरफ,सुनिल कुमार,अमर दास, राजेन्द्र कुर्रे, शोएब मिर्जा, महेश यादव, गोरे कंवर, संतोषी महंत, सुनीता तवर, वीणा वती, संतोषी कंवर, दिलेश्वरी कवर, संतराम बंजारे, राम बाई, धनराशि कवर और भारी संख्या में युवा कांग्रेसी एवं क्षेत्र के युवा साथी, एवम महिलाओं का सहयोग रहा।