KORBA : स्प्लेंडर चोर गिरफ्तार: निकला था ग्राहक की तलाश में, मुखबिरी पर पकड़ाया

- Advertisement -

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- मोटर सायकल चोरी करने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा निवासी पुनीराम यादव नामक युवक चोरी की मोटर सायकल बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है. जिस सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एंव नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा सुनालिया पुल कोरबा के पास जाकर मुखबीर के बताये युवक को घेराबंदी कर पकड़े पूछताछ पर

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

और पढ़िए –Road Accident : बाराती बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, 20 गंभीर

 

 

युवक द्वारा अपना नाम पुनीराम यादव पिता भुजबल यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम भंटगांव, थाना- भंटगांव, जिला-सांरगढ़, हा. मु. पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा का रहने वाला बताया युवक के पास एक हिरो होंडा कंपनी की स्प्लेंडर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 ए. एक्स. 0176 मिला जिसके संबंध में वाहन का आर. सी. बुक व अन्य दस्तावेज मांगने पर उक्त मोटर सायकल को शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा मेला ग्राउंड से चोरी करना बताया तथा मोटर सायकल के ओरिजनल रजिस्ट्रेसन नंबर सी. जी. 04 एम.ई. 1510 को बदलकर नंबर प्लेट पर सी.जी. 12 ए. एक्स. 0176 लिखकर इस्तमाल कर रहा था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आरोपी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने तथा पर्याप्य अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी पुनीराम यादव के विरूद्ध धारा 41 (1-4) द.प्र.सं. / 379 भा.द.वि. का इस्तगाशा तैयार कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. टंकेश्वर यादव, आर. चन्द्रकांत गुप्ता व आर. सुनील राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -