कोरबा /ब्लैकआउट न्यूज़- अमित कुमार सिन्हा हरि भूमि के प्रसार प्रबंधक व कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य के सदस्य थे उनका निधन आज रायपुर के एक निजी अस्पताल में हो गया। दुर्घटना में घायल हुए अमित का पिछले 3 माह से ज्यादा लम्बे समय से उपचार जारी था ।
- Advertisement -
जिसके बाद आज उनका दुखद निधन हो गया। स्वर्गीय अमित के निधन की ख़बर के बाद पूरे प्रेस जगत में शोक का माहौल है। वे अपने पीछे एक पुत्र एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। रायपुर से देर शाम उनका पार्थिव शरीर कोरबा लाया जायेगा।