लोकसभा चुनाव में इस बार बढ़ा मतदान, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया पहली बार 72.8 प्रतिशत लोगों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

- Advertisement -

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीनों चरण पर मतदान 7 मई को पूरे हो गए। निर्वाचन आयोग ने बताया कि इस साल हुए चुनाव पर मतदान में 1.31 प्रतिशत की वृद्धी हुई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 में यहां के कुल 72.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। यह प्रदेश में हुए अब तक के लोकसभा चुनावों में मतदान का सबसे अधिक प्रतिशत है।

- Advertisement -

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि, प्रदेश के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दी है।

सफलतापूर्वक निर्वाचन के लिए उन्होंने केन्द्रीय सुरक्षा बलों, राज्य पुलिस बल, सभी प्रकार के मीडिया, पत्रकारों और मतदाताओं को जागरुक और मतदान के लिए प्रेरित करने वाले सभी लोगों, विभिन्न लोक सेवी संस्थाओं और संगठनों के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -