कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़)50% reservation for local unemployed युवा कांग्रेस कोरबा एव एनएसयूआई कोरबा के द्वारा युवा कांग्रेस नेता मधुसूदन दास एव एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में एसईसीएल के द्वारा स्थानियों बेरोज़गारों की उपेक्षा के विरोध में कुसमुंडा,गेवरा,दीपका,SECL सीजीएम को पत्र सौपकर आउटसोर्सिंग कंपनी में आसपास के 25 किलोमीटर दायरे के स्थानीय बेरोज़गारों को नौकरी में 50आरक्षण निर्धारित करके खुली भर्ती से नौकरी दिया जाये साथ ही साथ सिविल ठेका कार्यों में एव डियो में 25% कार्यों को आरक्षित किया जाये ताकि स्थानीय युवाओं को नौकरी प्राप्त हो सके…!
50% reservation for local unemployed

इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता मधुसूदन दास ने कहा की – कुसमुंडा,गेवरा,दीपका खदान के द्वारा प्रतिवर्ष सैकडो लोगो की भर्ती ली जाती है जो या तो बाहरी होते है या फिर भुविस्थापित इसके अलावा एक तबका और होता है वो है स्थानीय युवा बेरोज़गारों का जो केवल धूल खाने ट्रकों के नीचे दबकर मरने के लिए इस क्षेत्र में पैदा हुए है इनको भी तो हक़ मिलना चाहिए इसी तारतम्यता में आज हमारे द्वारा खदानों के आस पास के 25किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय युवा बेरोज़गार भाई लोगो के भर्ती के लिए खुली भर्ती आयोजित करते हुए 50% पद एव कोयला उठान एव सिविल कार्यों में 25% आरक्षण लागू करते हुए युवाओं को रोज़गार प्रदान किया जाये….!
50% reservation for local unemployed

इस अवसर पर एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने कहा की – प्रतिवर्ष हज़ारो के संख्या में बच्चे पढ़ लिखकर नदी इस पार आते है और केवल और केवल उपेक्षा का शिकार होते है क्योकि खदान में इनको रिज्युम तक जमा करने का मौक़ा नहीं दिया जाता है आख़िर कब तक खदान ke आस पास के युवाओं को नौकरी के लिए भटकना पड़ेगा इसी कड़ी में हम एसईसीएल के CGM कुसमुंडा,गेवरा,दीपका को पत्र सौपकर युवाओ के लिए रोज़गार के अवसर स्थापित करने की माँग की गई है जल्द से जल्द हमारी माँगो को नहीं माना गया तो हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा…!
50% reservation for local unemployed

इस अवसर पर प्रमुखरूप से एनएसयूआई आदिल ख़ान,मनजीत सिंह ठाकुर,बिट्टू राव,संदीप कुमार,आशीष मित्तल,लक्की,यशु दास और अनेक युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे…!