महासमुंद. जिले में पुलिस ने 50 लाख के गांजा के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा है. वहीं 5 तस्करों को 9 ग्राम हीरोइन व 1500 नग Pentazocine Lactate नशीली इंजेक्शन एवं 2000 नग Nitrazepam प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.मुखबिर की सूचना पर महासमुंद की कोमाखान पुलिस ने टेमरी नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 100 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्कर विवेक जाधव उम्र 33 वर्ष निवासी अमरावती महाराष्ट्र, रोशन इंगले उम्र 30 वर्ष निवासी अमरावती महाराष्ट्र ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे. जब्त गांजे की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस दोनों गांजा तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
50 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने 4 लाख की नशीली दवा के साथ 5 आरोपियों को भी धर दबोचा
- Advertisement -