चंडीगढ़ में एक बार फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के एक नामी प्राइवेट स्कूल की तकरीबन 50 स्टूडेंट्स की तस्वीरें अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गई हैं। इन नाबालिग छात्राओं की फोटो स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड की गई और उसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर इन्हें आपत्तिजनक बनाया गया। इस पूरे काम में हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया।
चूंकि मामला नाबालिग बच्चों से जुड़ा है, इसलिए चंडीगढ़ पुलिस ने स्कूल की पहचान गुप्त रखी है। चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा चुका है। चूंकि मामला नाबालिग बच्चों के फ्यूचर से जुड़ा है, इसलिए पुलिस पूरी सतर्कता और एहतियात बरतते हुए इन्वेस्टिगेशन कर रही है।
इस सनसनीखेज मामले का खुलासा 10 अक्टूबर को हुआ जब स्कूल की ही एक स्टूडेंट्स ने अपने पिता को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नैपचैट वॉल पर उसकी और स्कूल की कई अन्य लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड की गई हैं।
इसके बाद पेरेंट्स की ओर से स्कूल प्रशासन को शिकायत दी गई। स्कूल मैनेजमेंट की ओर से कोई बड़ा एक्शन न लिए जाने पर मामला पुलिस तक पहुंचा। शिकायत मिलते ही पुलिस ने साइबर सेल की मदद से संबंधित स्नैपचैट आईडी को इंटरनेट से हटा दिया है।
12वीं के छात्र का नाम आया
इस प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली कई छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। इस सारे अपराध में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल की बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक संबंधित स्कूल चंडीगढ़ पुलिस के सेक्टर-11 थाना क्षेत्र में आता है।
इस घटना में स्कूल के ही 12वीं कक्षा के एक छात्र का नाम भी आ रहा है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
सीनियर्स ने ही बनाया स्नैपचैट पोर्टल
एक स्टूडेंट ने अपने पेरेंट्स को बताया कि उनके स्कूल के सीनियर छात्रों का एक स्नैपचैट पोर्टल है। इसी पोर्टल पर उसकी और कई अन्य छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की गई हैं।
दरअसल, किसी ने स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट से छात्राओं की फोटोज डाउनलोड कर AI तकनीक के जरिए उनसे छेड़छाड़ की और फिर उन आपत्तिजनक फोटो को वायरल कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक छात्र ने ही इस स्टूडेंट को उसकी अश्लील फोटो भेजी।