30 transgender people drank poison in MP : 30 किन्नरों ने पिया जहर,पत्रकारों पर कुकर्म करने एवं एनकाउंटर की धमकी बनी वजह

MP के इंदौर में गादी के विवाद के बीच एक किन्नर ने दो कथित मीडियाकर्मियों पर कुकर्म करने और एनकाउंटर की धमकी देने का आरोप लगाया। घटना से आहत होकर डेरे पर 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से ज़हर पी लिया..

- Advertisement -

इंदौर : 30 transgender people drank poison in MP:मध्य प्रदेश के इंदौर के नंदलालपुरा में एक किन्नर ने दो कथित मीडियाकर्मियों पर दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं, इसी विवाद के कुछ घंटे बाद करीब 24 किन्नरों ने जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। फिलहाल सभी प्रभावितों का इलाज एमवाय अस्पताल में जारी है।

पंढरीनाथ थाना पुलिस के मुताबिक, शिकायत करने वाली किन्नर ने बताया कि 24 मई को उसके डेरे के गुरु के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद 12 जून को आरोपी पंकज जैन अपने साथी अक्षय के साथ उसके डेरे पर पहुंचा। आरोप है कि दोनों ने पहले धमकाया, फिर पंकज ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर एनकाउंटर कराने और समाज में बदनाम करने की धमकी दी गई।

- Advertisement -

गुरु को घटना बताई, थाने जाकर एफआईआर लिखाई इंदौर : 30 transgender people drank poison in MP

30 transgender people drank poison in MP
30 transgender people drank poison in indor

पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद उसने अपने गुरु को पूरी बात बताई और मंगलवार को थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गादी को लेकर दो गुटों में पुराना विवाद इंदौर : 30 transgender people drank poison in MP

30 transgender people drank poison in MP
30 transgender people drank poison in indor

जानकारी के अनुसार, किन्नर समाज में बीते कुछ महीनों से गादी और संपत्ति को लेकर दो गुटों पायल गुरु और सीमा गुरु के बीच तनातनी चल रही है। दोनों पक्षों के बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं। इस विवाद को लेकर पूर्व में सीपी संतोष सिंह ने एक विशेष जांच दल (SIT) भी बनाई थी, लेकिन करीब तीन महीने गुजर जाने के बाद भी जांच आगे नहीं बढ़ी। सूत्रों के मुताबिक, डीसीपी ऋषिकेश मीणा के ट्रांसफर के बाद टीम निष्क्रिय हो गई थी।

विवाद बढ़ा, 30 किन्नरों ने पीया जहर 30 transgender people drank poison in MP

बुधवार शाम नंदलालपुरा क्षेत्र में करीब 30 किन्नरों ने फिनायल या कोई अन्य जहरीला पदार्थ पी लिया। देखते ही देखते मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस और एम्बुलेंस टीमों ने तत्काल सभी को एमवाय अस्पताल पहुंचाया। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सभी प्रभावितों का इलाज जारी है। संयोगितागंज एसीपी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किन्नरों ने जहर क्यों पीया।

वर्चस्व को लेकर दो गुटों में चल रहा विवाद 30 transgender people drank poison in MP

किन्नरों द्वारा सामूहिक रूप से जानलेवा कदम उठाने के पीछे शुरूआती तौर पर जो कहानी निकलकर सामने आई है, उसमें इनके दो गुटों में वर्चस्व को लेकर विवाद बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार गुरु की गादी और एरिया वर्चस्व को लेकर पायल और सीमा गुरु के ग्रुप के बीच यह विवाद चल रहा है। इस मामले में पूर्व से ही पुलिस की एसआईटी टीम जांच कर रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -