BREAKING : स्कूटी और बाइक से गांजा ले जाते 3 तस्कर गिरफ्तार

- Advertisement -

महासमुंद/ब्लैकआउट न्यूज़- स्कूटी और बाइक से गांजा ले जाते 3 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला 2 व्यक्ति एक मोटर सायकल एवं एक व्यक्ति स्कूटी जुपीटर सोल्ड (बिना नंबर) में उडिसा से गढफुलझर होते हुये अवैध रूप से गांजा बिक्री करने छग की ओर आ रहे है

यह भी पढ़ें -BREAKING : 19 साल की लड़की ने कहा- पिता करते हैं मेरे साथ गंदा काम

- Advertisement -

 

 

 

जिस सूचना पर बंसुला चौक बसना पहुंचकर नाकाबंदी कर उक्त वाहनों का आने का इंतजार किया जा रहा था तभी थोडी देर बाद गढफुलझर रोड की तरफ से दो संदिग्ध बाइक और एक स्कूटी जुपीटर सोल्ड (बिना नंबर) आते दिखा।

 

 

 

 

 

जिसे रोककर पूछताछ करने पर बाइक चालक ने अपना नाम परसराम चौहान एवं उसके पिछे बैठे व्यक्ति ने भागीरथी चौहान व स्कूटी जुपीटर वाहन चालक ने अपना नाम कांशीराम चौहान बताया। जिनके कब्जे से गांजा जब्त की गई है। आरोपियो के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -