3 people died due to well collapse : 27 घंटे रेस्क्यू के बाद माता पिता और बेटे के शव बरामद,कुआँ धसकने से मलबे मे दब गए थे एक ही परिवार के 3 लोग

- Advertisement -

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) 3 people died due to well collapse  कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खोडरी के बनवार गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह गांव में स्थित एक कच्चा कुआं अचानक धंस गया, और उसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य,पिता,माता और पुत्र मलबे में दब गए। यह हादसा पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो गया।

3 people died due to well collapse

3 people died due to well collapse 
3 people died due to well collapse

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लगातार बारिश और मिट्टी के धंसने की वजह से राहत कार्यों में कई बार बाधा आई,लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी। मंगलवार रात ढाई बजे ऑपरेशन रोकना पड़ा, लेकिन बुधवार सुबह दोबारा खुदाई शुरू की गई।

- Advertisement -

3 people died due to well collapse

3 people died due to well collapse 

लगभग 27 घंटे की अथक मशक्कत के बाद बुधवार सुबह सबसे पहले पिता का शव मलबे से बाहर निकाला गया। फिर कुछ ही देर में मां और बेटे के शव भी बरामद किए गए। SDRF की टीम ने कुएं के समानांतर खुदाई कर तीनों शवों को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ, जब परिवार के लोग कुएं से मोटर पंप निकालने की कोशिश कर रहे थे। मिट्टी कमजोर होने की वजह से कुआं अचानक धंस गया और यह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया।

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -